


भीलवाड़ा, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिला संगठन द्वारा सेवा पखवाड़ा, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एवं नेक्स्ट-जन-जीएसटी रिफॉर्म्स अभियान को लेकर भव्य जिला कार्यशाला का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय पर किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी मुख्य अतिथि थे। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विधायक लादूलाल पीतलिया, उदयलाल भडाना, गोपीचंद मीणा, गोपाल खंडेलवाल, महापौर राकेश पाठक, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कार्यशाला का शुभारंभ जिला महामंत्री कन्हैयालाल जाट के स्वागत उद्बोधन से हुआ। संचालन जिला महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी ने किया और अंत में आभार जिला उपाध्यक्ष मंजू चेचाणी ने व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा 17 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इस पखवाड़े में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, नमो मैराथन, संगोष्ठियां, ‘एक पेड़ मां के नाम’, विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान, चित्रकला प्रतियोगिता, सांसद खेल महोत्सव आदि अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी के वोकल फॉर लोकल और विकसित भारत 2047 के विजन के अनुरूप चलाया जा रहा है। भाजपा का उद्देश्य देश को परम वैभव की दिशा में ले जाना है।
अरुण चतुर्वेदी ने यह भी बताया कि सेवा पखवाड़ा के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एवं जीएसटी के नए संशोधनों को लेकर जनसामान्य तक पहुँच बनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी के माध्यम से अनेक राहतें जनता को दी हैं, जिन्हें जन-जन तक प्रचारित करने की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं की है।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक रूप से मनाया जाएगा। हर कार्यकर्ता को शत-प्रतिशत योगदान देना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अभियान को सफल बनाएगा। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान तथा सांसद खेल महोत्सव को लेकर आगामी योजनाओं की जानकारी भी दी।
कार्यशाला में जिला संयोजकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। नेक्स्ट-जन-जीएसटी रिफॉर्म्स अभियान के जिला संयोजक महापौर राकेश पाठक ने जीएसटी के नए प्रावधानों को विस्तार से समझाया। सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री अविनाश जीनगर ने सेवा कार्यों के आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के जिला संयोजक विशाल गुरुजी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए चलाए जा रहे अभियान की अहमियत पर जोर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद
