
नई दिल्ली, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव काे लेकर शनिवार काे भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी किया। अभाविप ने इस घोषणा पत्र को पांच हजार से अधिक विद्यार्थियों से प्राप्त सुझावों पर गहन विचार कर तैयार किया। घोषणा पत्र में शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, खेल और रोजगार जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है।
प्रेसक्लब में आयाेजित पत्रकार वार्ता में अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अभाविप का घोषणापत्र छात्रों के वास्तविक मुद्दों को रेखांकित करता है और संगठन साल के 365 दिन छात्रों के हितों के लिए सक्रिय रहता है। उन्होंने कहा कि अभाविप इस छात्रहितकारी घोषणा पत्र के मुद्दों को डीयू छात्र-छात्राओं के बीच आगामी प्रचार के दिनों में प्रमुखता से ले जाएगी।
घोषणा पत्र में छात्रों के लिए अनुदानित स्वास्थ्य बीमा, छात्रावासों का निर्माण, शैक्षणिक व सांस्कृतिक सोसाइटी को बढ़ा बजट, खेल सामग्री एवं आहार की सुविधा, दिव्यांग छात्रों के लिए एक्सेसबिलिटी ऑडिट, विश्वविद्यालय में निःशुल्क हाई-स्पीड वाई-फाई और समय पर परीक्षा परिणाम जैसे मुद्दों को शामिल किया गया। इसके साथ ही घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया गया है। इसमें सभी कॉलेजों में गर्ल्स कॉमन रूम, पिंक बूथ, आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर, महिला सुरक्षा ऐप और छात्रावासों के आसपास पीसीआर वैन की पेट्रोलिंग जैसी योजनाएं शामिल हैं।
वहीं, छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए काउंसिलिंग सेशन और माइंडफुलनेस सेंटर की स्थापना का वादा किया गया है। रोजगार की दृष्टि से इंटर्नशिप कार्यक्रम, जॉब फेयर, वाइल लर्निंग स्कीम और मुफ्त एआई प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्राथमिकता देने की घोषणा की गई। शोध छात्रों के लिए विशेष निधि, सेंट्रल रिसर्च लैब, नेट परीक्षा की तैयारी के लिए विभागीय कक्षाओं का संचालन, क्षेत्रीय भाषाओं में नोट्स उपलब्ध कराने तथा ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति जैसी पहल भी शामिल हैं।
अभाविप का कहना है कि छात्रहितों के इन मुद्दों पर कार्य कर संगठन आगामी चुनावों में चारों पदों पर जीत हासिल करेगी।
अभाविप अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आर्यन मान ने कहा कि अभाविप डीयू को वैश्विक स्तर पर शीर्ष पर स्थापित करने का प्रयास करेगी। उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी गोविंद तंवर ने छात्रों के लिए प्रभावी प्लेसमेंट सेल और उद्यमिता केंद्र बनाने की बात कही। सचिव प्रत्याशी कुणाल चौधरी ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर दिया, वहीं संयुक्त सचिव प्रत्याशी दीपिका झा ने महिला सुरक्षा और लैंगिक समानता को प्राथमिकता बताया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल, दिल्ली प्रदेश प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद तंवर, सचिव पद प्रत्याशी कुणाल चौधरी, सह-सचिव पद प्रत्याशी दीपिका झा समेत अन्य उपस्थित रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
