CRIME

नलकूप में सो रहे बुजुर्ग किसान की हत्या

नलकूप पर सो रहे बुजुर्ग की हत्या

हाथरस, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में चंदपा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार काे एक बुजुर्ग किसान की लाेहे के औजार से प्रहार करके हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव काे पाेस्टमार्टम भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि परिजनाें से पता चला है कि केवलगढ़ी गांव में रहने वाला बुजुर्ग डोरी लाल उपाध्याय (62) राेजाना की तरह शुक्रवार देररात काे खाना खाने के बाद बेटे के साथ नलकूप गया और वहीं पर सो गया। जबकि बेटा वापस लाैट आया। आज सुबह जब बेटा पिता को जगाने के लिए नलकूप पहुंचा तो उनका शव खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा देख हैरान रहे गया। इस सूचना पर थाना पुलिस के साथ उन्हाेंने घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस ने फाेरेंसिक के साथ जांच कर साक्ष्य जुटाए। मृतक के शरीर पर गहरे जख्मों के निशान मिले हैं और पास लाेहे का औजार (बल्लम) पड़ा मिला है। हत्याराें का पता लगाने में पुलिस की टीम जुट गई है।

————-

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top