प्योंगयांग, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अपने परमाणु कार्यक्रमों को लेकर बड़ी घोषणा की है। किम ने कहा कि सत्तारूढ़ कोरियाई वर्कर्स पार्टी की जल्द ही होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में परमाणु हथियारों और सैन्य ताकत बढ़ाने की नीति पेश किया जाएगा।सरकारी मीडिया केसीएनए ने शनिवार को बताया कि दो दिनों तक हथियार अनुसंधान केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद किम ने कहा, कोरियाई वर्कर्स पार्टी की नौवीं कांग्रेस में राष्ट्रीय रक्षा के तहत परमाणु और पारंपरिक क्षेत्र से जुडे सुरक्षा बलों के गठन के बारे में एक योजना पेश की जाएगी।किम ने शुक्रवार को उत्तर कोरियाई सेना द्वारा एक शूटिंग अभ्यास स्थल और एक अस्पताल निर्माण स्थल का निरीक्षण भी किया।गौरतलब है कि किम की घरेलू गतिविधियों में यह तेजी इस महीने की शुरुआत में उनके चीन दौरे और वहां राष्ट्रपति शी जिनपिंग एवं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जैसे नेताओं के साथ बैठकों के बाद आई है।
———–
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
