
कानपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के कंपनी बाग़ स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शनिवार को उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार), लखनऊ के महानिदेशक डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मिलेट पुनरुत्थान परियोजना के अंतर्गत विश्वविद्यालय में स्थापित मिलेट प्रयोग का जाएज़ा लिया गया। यह जानकारी शनिवार को सीएसए मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने दी।मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि जाएजे के दौरान डॉ. श्वेता, जेनेटिक्स एवं प्लांट ब्रीडिंग विभाग, ने उपस्थित अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों को मिलेट्स (श्रीअन्न) की विभिन्न प्रजातियों, उनके पोषक तत्वों, क्षेत्रीय उपयुक्तता एवं जलवायु सहनशीलता जैसे विशेष गुणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि मिलेट्स न केवल पोषण का समृद्ध स्रोत हैं, बल्कि बदलती जलवायु के अनुरूप टिकाऊ कृषि के लिए भी उपयुक्त विकल्प हैं।इस मौके पर डॉ. परमेंद्र सिंह, उपमहानिदेशक (कृषि शिक्षा एवं तकनीकी हस्तांतरण), डॉ. राजर्षि गौड़, उपमहानिदेशक (अनुसंधान परियोजना प्रबंधन एवं समन्वयन), डॉ. सी.एल. मौर्य (डीन, कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर), तथा डॉ. विजय यादव ( विभागाध्यक्ष), डॉ. आर.के. यादव एवं डॉ. पी.के. सिंह भी उपस्थित रहे। यह भ्रमण मिलेट्स के क्षेत्र में हो रहे अनुसंधान एवं उनके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
