RAJASTHAN

भाजपा जीएसटी नेक्स्ट जेन रिफॉर्म्स को लेकर चलाएगी जागरूकता अभियान: सांसद घनश्याम तिवाड़ी

भाजपा प्रदेश और जिला स्तर पर जीएसटी नेक्स्ट जेन रिफॉर्म्स को लेकर चलाएगी जागरूकता अभियान: सांसद घनश्याम तिवाड़ी

जयपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में ‘भारत में कर एवं आर्थिक सुधार’ विषय पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में मोदी युग क्रांति का युग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सामाजिक, सांस्कृतिक, सोशल और आर्थिक क्षेत्र में ऐतिहासिक विकासोन्मुखी कार्यों को शुरू किया है। आज विश्व के इतिहास में सबसे बड़ा कार्य करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक सुधार किया और जीएसटी की नई स्लैब जारी कर आमजन को राहत प्रदान करने का काम किया है। उन्होंने ने बताया कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में सेल्स टैक्स, सर्विस टैक्स, वेट जैसे विभिन्न कर लगाए जा रहे थे, लेकिन मोदी सरकार ने इन सब टैक्स पर जीएसटी लागू किया था। और इसमें भी नए सुधार करते हुए आमजन को राहत प्रदान करने का ऐतिहासिक कार्य किया।

भाजपा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने बताया कि 2017 में जीएसटी लागू करने के बाद प्रतिमाह 2 लाख करोड़ से अधिक रुपये सरकार को टैक्स प्राप्त हो रहा था, इसके बावजूद मोदी ने जीएसटी की सेकंड जनरेशन शुरू करते हुए भारत में कर सुधार की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया। जीएसटी में पहले 5,12, 18 और 28 प्रतिशत की 4 टैक्स स्लैब थी, अब इसमें से 2 स्लैब हटाते हुए सिर्फ 5 प्रतिशत और 12 प्रतिशत स्लैब को रखा गया है। जीएसटी सुधारों के कारण रोज़मर्रा की ज़रूरतें जैसे – चाय, दूध, दही, आटा, चावल, तेल, इडली-डोसा, चॉकलेट और मिठाइयां या तो टैक्स-फ्री हो जाएगी या न्यूनतम दर पर उपलब्ध होगी। सांसद तिवाड़ी ने बताया कि 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रि में इस बार मातारानी गज पर सवार होकर आ रही हैं, इससे जमाना अच्छा होगा, बिक्री अच्छी होगी और बाजार में अच्छी खरीदारी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जीएसटी सुधार इसमें सहायक होगा और मोदी की ओर से देश के 144 करोड़ देशवासियों को यह दिवाली गिफ्ट के तौर पर साबित होगा।

भाजपा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने बताया कि भाजपा ने प्रदेश और जिला स्तर पर कमेटी बनाई है, जो अब जीएसटी नेक्स्ट जेन रिफॉर्म्स के बारे में आमजन को जागृत करेगी। इस कर सुधार से आमजन, किसान, महिला, युवा, व्यापारी, उद्योगपति या यूं कहा जाए हर वर्ग, हर समुदाय के हित में है। मोदी सरकार ने आवश्यक खाद्य सामग्री के साथ दवाइयों को टैक्स मुक्त करने का काम किया है, वहीं मेडिकल उपकरणों पर 12 प्रतिशत से टैक्स घटाकर 5 प्रतिशत करने का काम किया है। जीएसटी सुधार से कपड़ा उद्योग को भी लाभ होगा,कृषि उपकरणों के साथ वाहनों की खरीद में भी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सार्वजनिक मंच से कहा था कि केंद्र से 1 रुपए जारी होता है और लोगों तक मात्र 15 पैसे पहुंचते है। आज मोदी ने तकनीकी का उपयोग करते हुए डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों तक राहत पहुंचाने का काम किया है। मोदी जी ने जहां आवश्यक वस्तुओं को सस्ता किया है, वहीं विलासिता की वस्तुओं पर 40 फीसदी तक टैक्स लगाया है। ऐसे में यह युग आर्थिक विकास का युग और मोदी का स्वर्णिम युग कहा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top