पलवल, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के चांदहट थाना क्षेत्र में जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सिहौल गांव निवासी भारत की शिकायत पर पुलिस ने दीघोट गांव के पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता भारत के अनुसार, फरवरी 2012 में उसने दीघोट गांव निवासी बीरमती से एक कनाल तीन मरले जमीन 2.87 लाख रुपये में खरीदी थी। रकम का भुगतान गवाहों के सामने नकद किया गया और एग्रीमेंट भी तैयार किया गया था। भारत का आरोप है कि सितंबर 2017 में बीरमती ने जमीन का पंजीकृत वसीयतनामा अपने बेटे यश के नाम कर दिया। अप्रैल 2021 में बीरमती की मृत्यु के बाद यह जमीन यश के नाम दर्ज हो गई। जब भारत ने यश से रजिस्ट्री की मांग की तो उसने लगातार टालमटोल की।
भारत ने बताया कि यश ने अपने पिता सूरजमल के साथ मिलकर 21 अप्रैल 2025 को उक्त जमीन बहरौला गांव निवासी महेश देवी के नाम रजिस्ट्री कर दी, जिससे उसे आर्थिक नुकसान हुआ।
चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने शनिवार को बताया कि भारत की शिकायत पर यश और सूरजमल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
