शिमला, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति कल्याण योजनाओं को लेकर प्रदेशभर में विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शिमला जिले में भी यह अभियान 15 सितंबर से 20 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य सरकारी योजनाओं की जानकारी सीधे लोगों तक पहुंचाना और सामाजिक जागरूकता बढ़ाना है। अभियान में नशा मुक्ति जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस प्रचार अभियान के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से जुड़े नाट्य दलों द्वारा गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, इन योजनाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया को भी सरल शब्दों में समझाया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इनका लाभ उठा सकें।
शिमला जिले के विभिन्न विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। त्रिमूर्ति रंगमंच के कलाकार विकास खंड टूटू की ग्राम पंचायत शोघी और जनोल में प्रस्तुतियां देंगे। भगवती सांस्कृतिक मंडल शंठा के कलाकार विकास खंड चौपाल की ग्राम पंचायत बम्टा और नेरवा में प्रचार करेंगे। हिम आधार लोक कला मंच नालदेहरा के कलाकार कोटखाई विकास खंड की ग्राम पंचायत रावला क्यार और क्यारवी में कार्यक्रम देंगे।
इसी तरह जयश्वरी लोक नृत्य कला मंच के कलाकार नारकंडा विकास खंड की ग्राम पंचायत कांगल और शिवान, वंदना कला रंगमंच के कलाकार ठियोग विकास खंड की ग्राम पंचायत माहौरी और बलग में प्रचार करेंगे। शिवरंजनी सांस्कृतिक दल के कलाकार रोहड़ू विकास खंड की ग्राम पंचायत बरासली, जगोठी और समोली में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेंगे।
हिमाचल कला मंच सरोग के कलाकार रामपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत डंसा और धारगौरा, स्वर साधना कला संस्था के कलाकार जुब्बल विकास खंड की ग्राम पंचायत जय पीढी माता और मंढोल तथा जयदेव कुर्गण सामाजिक एवं सांस्कृतिक कला मंच के कलाकार बसन्तपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत जुन्नी और घरयाणा में लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगे।
इसके अतिरिक्त, पूजा कला मंच के कलाकार टूटू विकास खंड की ग्राम पंचायत शकराह और चलोग, शिव कल्चरल ट्रुप हलोग (धामी) के कलाकार मशोबरा विकास खंड की ग्राम पंचायत रझाना और डुम्मी, सुरधानी कला केन्द्र के कलाकार ग्राम पंचायत चमियाना और ढली, दि बिग्निर्ज के कलाकार ग्राम पंचायत कोलु जुब्बल और बल्देयां तथा नवज्योति कला मंच शिमला के कलाकार ग्राम पंचायत भौंट और चेड़ी में लोगों को गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
