
हिसार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । हाल ही में फरीदाबाद में हुई हरियाणा राज्य स्कूल बैडमिंटन
प्रतियोगिता में स्थानीय शटल मास्टर बैडमिंटन एकेडमी के खिलाड़ी स्वयं सैनी ने अंडर-19
(ब्वॉयज) में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल जीतकर अपना व एकेडमी का नाम रोशन
किया है।
कोच साहिल थरेजा ने शनिवार काे बताया कि एकेडमी के सभी खिलाड़ी समय-समय पर अपनी प्रतिभा
का प्रदर्शन करते हुए मैडलों की बौछार करते रहते हैं। अब स्वयं सैनी ने अपना दमदार
प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल जीतने में कामयाबी पाई। स्वयं सैनी अब नेशनल स्तर पर
होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कोच साहिल थरेजा ने स्वयं सैनी के उत्कृष्ट प्रदर्शन
पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
