
‘बिल्डिंग बोंडस, ब्रेकिंग
बेरियर्स: सोशल स्किल्स फॉर मेंटल वैलनेस’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन
हिसार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के अमृता देवी गर्ल्स हॉस्टल-4 के कॉमन हॉल में ‘बिल्डिंग बोंडस, ब्रेकिंग बेरियर्स
: सोशल स्किल्स फॉर मेंटल वैलनेस’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान प्रसिद्ध रिलेशनशिप
साइकोलॉजिस्ट एवं फैमिली काउंसलर डॉ. सुमन बहमनी ने प्रस्तुत किया।
डॉ. सुमन बहमनी ने शनिवार काे अपने व्याख्यान में सामाजिक कौशलों की भूमिका को मानसिक
स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताते हुए भावनात्मक अवरोधों को पार करने के व्यावहारिक उपाय
साझा किए। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने मन का ख्याल रखें, तो मन भी हमारा ख्याल रखेगा।
व्याख्यान के दौरान छात्राओं को स्वस्थ रिश्ते बनाने, भावनात्मक संतुलन बनाए रखने तथा
दैनिक जीवन में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के उपयोगी सुझाव दिए गए।
इस अवसर पर चीफ वार्डन प्रो. सुजाता सांघी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए
सभी को बधाई दी। साथ ही डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. विनिता ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में डॉ. संतोष, डॉ. वंदना, तथा लेडी वार्डन ज्योति और ऋतु यादव सहित भारी
संख्या में छात्राएं उपस्थित रही। अमृता देवी गर्ल्स हॉस्टल-4 प्रशासन द्वारा आयोजित
इस कार्यक्रम की छात्राओं ने सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
