
हिसार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के दयानंद कॉलेज की एनसीसी एयर विंग कैडेट्
के कैडेट प्रवेश कुमार का चयन एसएसबी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में हुआ है। वे ओटीए
चैन्नई में अपना प्रशिक्षण करेंगे।
प्रवेश कुमार दयानंद महाविद्यालय के 2022 बैच के विद्यार्थी रह चुके हैं। इससे
पूर्व वे दिल्ली पुलिस में हैड काॅस्टेबल के पद भी कार्य कर चुके है। महाविद्यालय के
प्राचार्य डाॅ. विक्रमजीत सिंह ने शनिवार काे प्रवेश कुमार की इस उपलब्धि के लिए प्रवेश कुमार
तथा एनसीसी एयर विंग के सीटीओ डाॅ. आदित्य कुमार को बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्य
ने कहा कि इससे पूर्व भी महाविद्यालय के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़कर महाविद्यालय
तथा प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर मंजीत सिंह उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
