Uttrakhand

भराकर गिरी स्कूल की छत

क्षतिग्रस्त भवन

हरिद्वार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । बारिश के कारण राजकीय प्राथमिक विद्यालय 34 के एक जर्जर कमरे की छत आज भरभराकर गिरने से अफरातफरी मच गई। गनीमत रही भवन में कोई बच्चा नहीं था। स्कूल का भवन अत्यंत पुराना है।

प्रधानाध्यापक सपना ने बताया कि भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है और इसकी सूचना विभाग को दे दी थी। आज जिस कमरे की छत और दीवार गिरी उस जगह एहतियातन पहले से ही उसमें बच्चों को नहीं बैठाया जा रहा था। देर रात आई बारिश के कारण आज स्कूल खुलने के बाद यह कमरा और छत टूटकर गिर गई। भवन गिरने से बच्चे घबरा गए,जिससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त वहां कोई नहीं था।

नगर क्षेत्र के कई स्कूलों की स्थिति दयनीय है और कुछ स्कूलों को अन्य विद्यालयों में संचालित किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top