
सोनीपत, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले के गांव दोदवा के विनोद कुमार ने भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में जगह बनाकर जिले
और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। वह आगामी 21 से 27 सितम्बर तक हैदराबाद में होने वाली
राजीव गांधी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे।
शनिवार
को पूर्व जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा ने बताया कि विनोद कुमार कई बार भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय
स्तर पर खेल चुके हैं और हरियाणा दिव्यांग क्रिकेट टीम के नियमित खिलाड़ी हैं। वर्तमान
में वह शुगर मिल में कार्यरत हैं। उनके खेल करियर को आगे बढ़ाने में अधिकारियों और
प्रबंधकों ने समय-समय पर सहयोग दिया है। उनके चयन से गांव दोदवा और आसपास के क्षेत्र
में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल
भविष्य की कामना की। विनोद कुमार भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जसवीर दोदवा के छोटे
भाई हैं। उनके चयन की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
