Haryana

सोनीपत: चलती कार में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची जान

सोनीपत: हाइवे पर कार में लगी हुई आग

सोनीपत, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में नेशनल हाईवे-44 पर दिल्ली से सोनीपत आ रही एक कार में अचानक आग लग गई। बोनट से

धुआं उठता देख चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार रोक दी और बाहर कूद गया। थोड़ी

ही देर में कार आग का गोला बन गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह घटना शनिवार को राई गांव के पास हुई। विश्वास नगर, दिल्ली निवासी राजकुमार अपनी कार से

सोनीपत आ रहा था।

राई के सामने पहुंचते ही उसने बोनट से धुआं उठता देखा। खतरा भांपकर

उसने गाड़ी रोक दी और बाहर निकल आया। इसके तुरंत बाद आगे का हिस्सा आग की लपटों में

घिर गया। हादसे को देखकर आसपास के लोग रुक गए और फ्लाईओवर के ऊपर भी भीड़ लग गई। कुछ

लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया। सूचना पर फायर ब्रिगेड और राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची

और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कार

का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण तारों

में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत रही कि चालक समय रहते बाहर निकल गया, जिससे

बड़ा हादसा टल गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top