Haryana

सोनीपत: राज्य स्तरीय ताइक्वांडो में आकाश ने जीता स्वर्ण पदक

सोनीपत:ताइक्वांडो के स्वर्ण पदक विजेता आकाश का स्वागत करते हुए  खेल प्रेमी

सोनीपत, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्र आकाश ने खेल जगत में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल

की है। कक्षा 12 के विद्यार्थी आकाश ने एसजीएफआई राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता

में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। विद्यालय में पहुंचने पर शनिवार

को आकाश का शानदार स्वागत किया गया।

यह प्रतियोगिता

8 से 10 सितंबर 2025 तक पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहाबाद में आयोजित

हुई। आकाश ने अंडर-17 बालक वर्ग के प्लस 78 किलोग्राम भार वर्ग में उत्कृष्ट कौशल दिखाते

हुए सभी प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया। उनकी इस जीत से उनका चयन राष्ट्रीय स्तर

की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। साथ ही उन्हें एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान

की गई।

विद्यालय

प्रबंधन, कोच और शिक्षकों ने आकाश की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य

की कामना की। प्रधानाचार्या सविता धनखड़ ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय और जिले दोनों

के लिए गौरवपूर्ण क्षण है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top