
सिलीगुड़ी, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । पहाड़ों में फिर से भूस्खलन से न्यू जलपाईगुड़ी -दार्जिलिंग रूट पर टॉय ट्रेन सेवा पूजा से पहले बंद कर दी गई है। 15 सितंबर तक सेवा रद्द कर दी गई है। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि स्थिति सामान्य होने और ट्रेन चलाने में कम से कम तीन दिन और लगेंगे। ट्रैक से मलबा हटाने और स्थिति सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे है। अग्रिम बुकिंग भी रद्द कर दी गई है। वहीं, रेलवे ने पैसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीएचआर के निदेशक ऋषभ चौधरी ने कहा, भूस्खलन के कारण टॉय ट्रेन रद्द कर दी गई है। 15 तारीख को ट्रायल रन किया जाएगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसे 16 तारीख से फिर से चलाया जाएगा। लगातार बारिश के कारण गुरुवार देर रात रंगटोंग और तिंधारीया के बीच कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। जिससे टॉय ट्रेन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। मलबा को हटाने और ट्रेन संचालन सामान्य करने के लिए लाइन की मरम्मत में समय लगेगा। जिस वजह से ट्रेन को रद्द की गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
