Haryana

नारनौलः हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने ग्रीन अर्थ संगठन के साथ किया एमओयू

समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर के बाद मौजूद कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार व अन्य।

नारनाैल, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ ने शनिवार को पर्यावरण संरक्षण, सार्वजनिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं स्वच्छता जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रीन अर्थ-ऑर्गेनाइजेशन फॉर एनवायरनमेंट, हेल्थ, सेफ्टी एंड सैनिटेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार ने कहा कि यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच सार्थक सहयोग की शुरुआत है, जो शून्य अपशिष्ट परिसर के निर्माण, विद्यार्थियों के प्रशिक्षण एवं सामुदायिक जागरूकता गतिविधियों जैसे प्रभावशाली उपक्रमों के लिए आधार तैयार करेगा। यह पहल हकेवि की सतत विकास व सामाजिक कल्याण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार ने कहा कि ऐसे सहयोग शैक्षणिक ज्ञान को वास्तविक जीवन में लागू करने का अवसर प्रदान करते हैं। यह समझौता पर्यावरण, स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण चुनौतियों के समाधान हेतु नवाचार और सहयोग को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि यह हकेवि के उस दृष्टिकोण को भी प्रतिबिंबित करता है, जिसके तहत विश्वविद्यालय समाज के कल्याण में शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं व्यावहारिक सहभागिता के माध्यम से योगदान देना चाहता है। उन्होंने इस सहयोग को समयानुकूल एवं रणनीतिक कदम बताते हुए कहा कि यह अंतःविषयक सहयोग को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में ठोस परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

ग्रीन अर्थ के निदेशक डॉ नरेश भारद्वाज ने कहा कि हकेवि के साथ साझेदारी हमारे प्रयासों को व्यापक स्तर पर ले जाने में सहायक होगी। हम मिलकर विद्यार्थियों एवं समाज में पर्यावरणीय जिम्मेदारी और स्वास्थ्य जागरूकता की संस्कृति को प्रोत्साहित कर सकते हैं। हकेवि के कुलसचिव प्रो सुनील कुमार ने कहा कि ऐसे सहयोग संस्थागत ज्ञान और सामुदायिक आवश्यकताओं के बीच के अंतर को कम करने के लिए आवश्यक हैं। इस मौके पर विश्वविद्यालय समकुलपति प्रो पवन कुमार शर्मा, कुलसचिव प्रो सुनील कुमार, पर्यावरण अध्ययन विभाग की प्रोफेसर मोना शर्मा, निदेशक, आईक्यूएसी प्रो सुरेंद्र सिंह, शोध अधिष्ठाता प्रो, नीलम सांगवान, पोषण जीवविज्ञान विभाग के प्रोफेसर कांति प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top