
कोरबा, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला जेल से फरार हुए चौथे आरोपित को आज शनिवार को कोरबा पुलिस ने हाटी के जंगल से पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान चंदशेखर राठिया के रूप में हुई है। इससे पहले फरार चार में से तीन आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। चौथे आरोपित की गिरफ्तारी के साथ ही सभी फरार आरोपितों को पकड़ा जा चुका है।
इस कार्रवाई में निरक्षक अभिंवकांत सिंह, एएसआई अजय सिंह, आरक्षक सुजीत कुरी, अनिल साहू और हरीश मरावी की विशेष भूमिका रही। पुलिस की इस सफलता से जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
