
सिलीगुड़ी, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के मुख्य मार्ग हिलकार्ट रोड पर सिटी ऑटो में एक महिला से छेड़छाड़ की घटना घटी है। सूत्रों के अनुसार, शनिवार दोपहर एक महिला हाशमी चौक से माटीगाड़ा जाने के लिए सिटी ऑटो में चढ़ी थी। कुछ दूर जाने पर ऑटो में सवार एक व्यक्ति ने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला के चिल्लाने पर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी रोक दी और आरोपित को पकड़ लिया। घटना सामने आते ही उत्तेजित भीड़ ने जमकर आरोपित की पिटाई कर दी। इसके बाद सिलीगुड़ी थाने की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में ले लिया। लोगों का आरोप है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की विनर्स वाहिनी का गठन तो किया गया है, लेकिन वे व्यावहारिक रूप से नज़र नहीं आती है। आये दिन शहर में छिनतई और छेड़छाड़ की घटना हो रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
