HEADLINES

अभिनेता विजय ने अपनी पार्टी टीवीके के प्रचार का त्रिची से किया आगाज

विजय त्रिची पहुँचे-

त्रिची (तमिलनाडु), 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष और अभिनेता से नेता बने थलपति विजय ने आज तिरुचि से अपनी पार्टी

का तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के प्रचार का ‘मैं आ रहा हूं’ का नारा देकर आगाज कर दिया। त्रिची हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में उनके कार्यकर्ता त्रिची ने स्वागत किया है। विजय एक जुलूस के रूप मेें अपने प्रचार वाहन पर बैठकर जनसभा के लिए रवाना हुए हैं।

टीवीके के अध्यक्ष और अभिनेता से नेता बने थलपति विजय निजी विमान से चेन्नई से त्रिची पहुंचे। उन्हें देखने के लिए हजारों कार्यकर्ता त्रिची के हवाई अड्डे पर जमा थ। बैरिकेड्स पार करने की कोशिश के दाैरान वहां हंगामा मच गया। बाद में स्थिति काे पुलिस ने संभाला। विजय की यात्रा त्रिची के मरक्कड़ई स्थित गांधी मार्केट पुलिस स्टेशन स्थित एमजीआर की प्रतिमा से शुरू होगी। अभिनेता विजय हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से अपने प्रचार वाहन से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए। विजय पलक्करई होते हुए मरक्कड़ई जाएंगे, जहां वे लोगों को संबोधित करेंगे। भारी भीड़ उमड़ने से त्रिची में ट्रैफ़िक जाम लग गया।

—————

(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV

Most Popular

To Top