
गुवाहाटी (असम), 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुवाहाटी पहुंच रहे हैं जहां उनके भव्य स्वागत की तैयारी है। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि अपने दौरे में प्रधानमंत्री मोदी महान कलाकार भूपेन हजारिका के जन्मशताब्दी समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री देश की पहली बांस आधारित एथनॉल रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगे और असम के विकास को नई दिशा देने वाली कई परिवर्तनकारी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
