
बिजनौर, 13 सितम्बर (हि .स.) | उत्तर प्रदेश में बिजनाैर जिले की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने शनिवार काे कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में थैलेसीमिया रोगियों के प्रबंधन के सम्बंध में जिला स्तरीय बैठक की। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधि तथा निजी रक्त बैंकों के संचालक उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने थैलेसीमिया रोग से पीड़ित रोगियों एवं उनके अभिभावकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों एवं रोगियों को जिले में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। प्राथमिकता के आधार पर रोगियों के लिए सरकारी एवं प्राइवेट ब्लड बैंकों से रक्त उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने जिले में स्थापित सभी ब्लड बैंक संचालकों को निर्देश दिए कि यदि उनके पास कोई थैलेसीमिया रोग पीड़ित आता है तत्काल उनको नि:शुल्क ब्लड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि यदि किसी ब्लड बैंक ने मरीजों को रक्त देने में आनाकानी की तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि थैलेसीमिया रोगियों के रक्त संक्रमण के लिए सरकारी एवं निजी ब्लड बैंकों में एक निश्चित दिवस आरक्षित करें। जिले में थैलेसीमिया रोगियों की सुविधा के लिए थैलेसीमिया कार्ड बनवाएं। थैलेसीमिया रोगियों की एकल खिड़की शिकायत निवारण प्रणाली के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें। आवश्यक चिकित्सीय उपकरण जैसे फ़िल्टर तथा दवाएँ (जैसे डेसीरॉक्स) की उपलब्धता के लिए क्रय प्रक्रिया की व्यवस्था तथा रोगियों के हीमोग्लोबिन स्तर को सुदृढ़ रखने के लिए खाद्य किट का निर्माण कर रोगियों को वितरित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।—————
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
