
नई दिल्ली, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्वी जिले की एंटी-नारकोटिक्स टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोरी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के मास्टरमाइंड समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग दिल्ली और आसपास के इलाकों से लग्जरी गाड़ियां चुराकर उप्र और पूर्वोत्तर राज्यों में बेचता था। पुलिस ने गैंग के पास से क्रेटा और किआ सेल्टॉस समेत करीब एक करोड़ रुपये की कीमत की लग्जरी गाड़ियां, मास्टर चाबी, फर्जी नंबर प्लेट और नकली आरसी बरामद की हैं। पुलिस ने गैंग के खिलाफ संगठित अपराध की धारा भी जोड़ी है।
पुलिस ने शनिवार काे बताया कि 27 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि आराेपित काज़िम हुसैन (25) फिर से चोरी की वारदातों में सक्रिय है। स्पेशल टीम ने गाज़ीपुर इलाके में जाल बिछाकर काजिम को चोरी की क्रेटा कार के साथ दबोच लिया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपने साथियाें के साथ मिलकर दिल्ली से गाड़ियां चुराता और उन्हें अलीगढ़ व पूर्वोत्तर राज्यों में बेचता था। इसी दौरान उसकी निशानदेही पर उसके साथी खुशनवाज, ताज मोहम्मद, अबुज़र उर्फ सोनू को भी पकड़ा गया। वहीं सूचना साझा करने पर बिहार पुलिस ने भी अबुज़र को एक चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया। जांच के दौरान गैंग के दो और रिसीवर अलीगढ़ के आमिर मलिक और आसिफ खान भी गिरफ्तार किए गया। इनके पास से एक चोरी की कार बरामद हुई। पुलिस ने अब तक कुल चार वाहन चोरी के मामलों का खुलासा कर किया है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार गैंग का तरीका बेहद चालाकी भरा था। ये लोग मास्टर चाबी से गाड़ियों को चुराते, उन पर नकली नंबर प्लेट लगाते और फर्जी कागज तैयार करके उन्हें दूर-दराज के इलाकों में बेच देते थे।
वहीं पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों और बिना दस्तावेज वाली गाड़ियों की खरीद-फरोख्त की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही वाहन मालिकों को सलाह दी गई है कि गाड़ियां सुरक्षित जगह पर पार्क करें।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
