जम्मू, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहीद डिप्टी एसपी हुमायूँ मु़ज़म्मिल भट की बरसी के अवसर पर अनंतनाग पुलिस ने एक विशेष पहल करते हुए जिले के विभिन्न स्थानों पर यात्रियों और आम जनता को पेयजल वितरित किया।
इस पहल का उद्देश्य उस बहादुर अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित करना था जिन्होंने ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया और अदम्य साहस व समर्पण का परिचय दिया। अनंतनाग पुलिस के जवानों ने प्रमुख यातायात चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर जल वितरण केंद्र स्थापित किए जहां पैदल यात्रियों, राहगीरों और वाहन चालकों को पानी पिलाया गया।
यह मानवीय कदम न केवल शहीद अधिकारी की याद में था बल्कि उनके सेवा, करुणा और समर्पण के आदर्शों का प्रतीक भी बना। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और शहीद हुमायूँ मु़ज़म्मिल भट को गहरी श्रद्धा के साथ याद किया।
अनंतनाग पुलिस ने कहा कि वे अपने शहीदों की स्मृति को जीवंत रखने और समाज के साथ जुड़ाव के ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आगे भी जारी रखेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
