जम्मू, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । हालिया भूमि धंसाव से प्रभावित गुरासी मोहरा पंचायत वार्ड नंबर 1 और अन्य इलाक़ों का दौरा कर अपनी पार्टी प्रवक्ता रकीक़ अहमद खान ने पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की।
निरीक्षण में यह पाया गया कि दो मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं जबकि कई अन्य मकानों को आंशिक क्षति पहुँची है। प्रभावित परिवार गहरी परेशानी और असुरक्षा की स्थिति में जीवन बिता रहे हैं।
मौके पर दिए गए बयान में रकीक़ अहमद खान ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जनजातीय मंत्री जावेद रैना की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने पीड़ितों की दुर्दशा की ओर ध्यान नहीं दिया और उनकी चुप्पी सरकार की जनजातीय और ग्रामीण समुदायों के प्रति उपेक्षा को दर्शाती है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार चुप रही तो अपनी पार्टी जनता की आवाज़ और बुलंद करेगी।
कानून व्यवस्था और राहत कार्यों पर ज़ोर देते हुए रकीक़ खान ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से व्यक्तिगत हस्तक्षेप की अपील की। उन्होंने मांग की कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत वितरण और दीर्घकालीन पुनर्वास योजना सुनिश्चित की जाए ताकि कोई भी परिवार इस संकट में बेसहारा न रह जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
