Assam

प्रधानमंत्री मोदी का दौरा, दरंग पुलिस ने जारी किए ट्रैफिक दिशा-निर्देश

असम पुलिस।

दरंग (असम), 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दरंग जिले का दौरा करेंगे। उनके स्वागत की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 14 सितंबर को मंगालदै के पास एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है।

कार्यक्रम को देखते हुए दरंग पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 13 सितंबर की आधी रात से लेकर 14 सितंबर की आधी रात तक एनएच-15 पर भारी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध कामरूप जिले के बाईहाटा चरियाली से लेकर तेजपुर के मिशन चरियाली तक लागू होगा।

जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, बाईहाटा चरियाली से मंगलदै जाने वाले वाहन औलाचौका–जनाराम चौका–इसलामपुर–करीमगंज मार्ग से होते हुए केरीमेरी चौक पर एनएच-15 से जुड़ेंगे। तेजपुर से आने वाले हल्के वाहन यही मार्ग उलटे क्रम में प्रयोग करेंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रकाश सोनोवाल ने लोगों से अपील की है कि 14 सितंबर को तेजपुर से गुवाहाटी जाने के लिए मंगलदै होते हुए एनएच-15 का उपयोग न करें। इसके बजाय तेजपुर–नगांव–गुवाहाटी मार्ग या रौता होते हुए उदालगुड़ी–गोरेश्वर रास्ता अथवा उदालगुड़ी–तामुलपुर मार्ग का प्रयोग करें।

पुलिस ने प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए आमजन से सहयोग की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top