
गुवाहाटी (असम), 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने असमिया भाषा और साहित्य जगत के अमूल्य रत्न डॉ. महेश्वर नेओग को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. नेओग ने असमिया समाज और साहित्य के गहन अध्ययन, शोध और संरक्षण के माध्यम से आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन दिया। उनकी साहित्यिक चेतना ने असमिया संस्कृति को अनेक कालजयी कृतियों का उपहार दिया। डॉ. सरमा ने इस अवसर पर महान असमिया विभूति को ससम्मान नमन् किया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
