West Bengal

दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन हत्याकांड : नाबालिग आरोपित गिरफ्तार

कोलकाता, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । शुक्रवार दोपहर दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन पर आपसी विवाद मेें दोस्त की चाकू घोंप कर हत्या करने वाले नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित अपने घर चला गया। उसके हाव भाव देखकर माता-पिता को संदेह हुआ कि कुछ गड़बड़ है। पूछताछ करने पर नाबालिग ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद परिवार ने इलाका छोड़ने का निर्णय लिया। लेकिन फरार होने से पहले ही पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया। इस मामले में नाबालिग के पिता, मां और बहन को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, अलमबाजार का रहने वाला यह नाबालिग अपने परिवार के साथ भागने की योजना बना चुका था। परिवार बिहार के बेगूसराय भागना चाहता था। इसके लिए वे सड़क मार्ग से हावड़ा स्टेशन पहुंचे, जहां से रेल मार्ग से भागने की योजना थी। लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हावड़ा स्टेशन पर ही छापेमारी कर उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपित नाबालिग बागबाजार बॉयज़ स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है। वह कॉमर्स की पढ़ाई कर रहा था और अपने माता-पिता व बहन के साथ अलमबाजार में रहता था। पड़ोसियों के मुताबिक, आरोपित पढ़ाई में अच्छा था और पढ़ाई के अलावा किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था।

नाबालिग की दोस्ती मनोजित नामक किशोर से लंबे समय से थी। लेकिन हाल ही में एक परिचित लड़की को लेकर मनोजित द्वारा कथित अभद्र टिप्पणी करने पर विवाद शुरू हुआ। 10 सितंबर को दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी। उस समय मामला सुलझ गया मान लिया गया था। लेकिन यह विवाद इतना भयावह रूप ले लेगा, किसी ने सोचा भी नहीं था।

स्थानीय लोगों का कहना है, “बच्चे का भविष्य बर्बाद हो गया, परिवार टूट गया।” घटना के बाद आरोपित नाबालिग का घर खाली पड़ा है। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने उसके घर के बाहर सुरक्षा तैनात कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top