Maharashtra

लेखा विभाग सहायक निदेशक रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुंबई,13 सितंबर ( हि. स.) । रत्नागिरी जिले में दापोली पंचायत समिति के लेखा परीक्षण हेतू रत्नागिरी के लेखा परीक्षण विभाग के सहायक निदेशक 53वर्षीय शरद रघुनाथ जाधव को रत्नागिरी एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिकायतकर्ता से 16हजार 500रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने इसके साथ ही इस मामले में संलग्न सहायक लेखा अधिकारी , 45वर्षीय सिद्धार्थ विजय शेटये और अनुबंधित प्यून सतेज शांताराम घवाली को भी गिरफ्तार किया है।ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता स्वयं दापोली पंचायत समिति में सहायक लेखा अधिकारी है। शिकायतकर्ता ने वर्ष 2020से वर्ष 2021और 2022 वर्ष का आर्थिक लेखा परीक्षण हेतू 21प्रमुख मुद्दों पर परीक्षण करने हेतू 5 अगस्त 2025को स्थानीय निधि लेखा परीक्षण रत्नागिरी कार्यालय में रिपोर्ट पेश की थी।लेखविभाग के सहायक निदेशक शरद रघुनाथ जाधव के प्यून सतेज शांताराम घवाली ने सहायक निदेशक के नाम से दिए गए 21मुद्दों के लिए 24हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसके बारे में , 11सितंबर 2025को ही रत्नागिरी एंटी करप्शन ब्यूरो के दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई थी।इधर ब्यूरो द्वारा5अगस्त को इस मामले में जांच पड़ताल करने पर इसे सही पाया था। इसके बाद 11सितंबर 2025को सहायक निदेशक शरद रघुनाथ जाधव ने 21मुद्दों में परीक्षण हेतू लंबित कुछ मुद्दों को छोड़कर सिर्फ 15मुद्दों का लेखा परीक्षण करने हेतू 16हजार 500, रुपए की मांग की थी।इसके बाद 11सितंबर 2025को लगभग रात पौने आठ(7.46) बजे सहायक निदेशक शरद रघुनाथ जाधव द्वारा अपने प्यून सतेज शांताराम घवाली के जरिए शिकायतकर्ता से 16हजार 500रुपए की रिश्वत ली थी। ,इसके बाद में यह रिश्वत की राशि प्यून ने सहायक लेखा अधिकारी सिद्धार्थ विजय शेटये को सौंप दी थी।रत्नागिरी एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक सुहास रोकड़े, पुलिस निरीक्षक मच्छिंद्र जाधव की टीम द्वारा प्यून सतेज शांताराम घवाली और सिद्धार्थ विजय शेटये को गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद ब्यूरो ने सहायक निदेशक शरद रघुनाथ जाधव को भी हिरासत में लिया गया।यह कार्यवाही ठाणे ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक शिवराज पाटील,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागवत सोनवाने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुहास शिंदे के मार्ग दर्शन में की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top