देहरादून, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। इसी बीच आज (शनिवार) राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल व बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार रुद्रप्रयाग, चमोली, चम्पावत व पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है। शेष जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
———-
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
