
गुवाहाटी (असम), 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि भाद्र माह का देश के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जीवन में विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि इस माह को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव व महापुरुष माधवदेव की पुण्य तिथियां और भी पवित्र बनाती हैं।
शुक्रवार को महापुरुष माधवदेव की पुण्य तिथि पर नलबाड़ी स्थित श्रीश्री हरि मंदिर प्रांगण में सात हजार से अधिक महिला श्रद्धालुओं ने दिहा नाम का आयोजन किया। मुख्यमंत्री ने इसे गहन सौंदर्यपूर्ण और आध्यात्मिक दृश्य बताया।
डॉ. सरमा ने दोनों महापुरुषों के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करते हुए नाम-प्रसंग के माध्यम से अपनी श्रद्धा अर्पित की और कहा कि यह असमिया समाज की गहरी आस्था और सांस्कृतिक जड़ों का प्रतीक है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
