West Bengal

आनंदपुर के गुलशन कॉलोनी में उपद्रव, चार गिरफ्तार

गुलशन कॉलोनी

कोलकाता, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।

आनंदपुर के गुलशन कॉलोनी इलाके में खुलेआम हथियार लहराये जाने के मामले में पुलिस ने अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का कथित मुख्य आरोपित ‘मिनी फिरोज़’ अभी तक पकड़ से बाहर है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार शाम गुलशन कॉलोनी के ऑटो स्टैंड पर कुछ उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि वे भीड़भाड़ वाली सड़क पर बंदूक लहराते हुए घूम रहे थे। लोगों में डर का माहौल ऐसा था कि पूरा इलाका सुनसान हो गया।

इस मामले में पुलिस ने पहले ही मोहम्मद साजिद, अहमद हुसैन उर्फ मोहम्मद मधु और राजा खान को गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार रात मोहम्मद अम्बर उर्फ मोहम्मद नाफ़िस को उसके घर से दबोचा गया। इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपितों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।

पूरे मामले में इलाके के लोगों ने ‘मिनी फिरोज़’ का नाम सामने रखा है। आरोप है कि वह राजनीतिक संरक्षण पाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। हालांकि पुलिस अभी तक उसे पकड़ने में नाकाम रही है। इसी को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं।

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर साझा करते हुए पुलिस प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘जिनके खिलाफ आरोप थे, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुछ और आरोपितों की तलाश की जा रही है। पार्टी इस पूरे घटनाक्रम की निंदा करती है।’’

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top