
औरैया । 13 सितंबर (Udaipur Kiran) उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना कोतवाली पुलिस ने एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला मुकदमा दर्ज किया है । पीड़िता के पेट में चार माह का गर्भ पाए जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया।
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी के पेट में सूजन देखकर पूछाताछ कि तब बेटी ने बताया कि चार पांच महीने पहले खेत सें लौटते समय गांव के 70 वर्षीय विशम्भर दयाल ने उसे अपने घर बुलाया आरोपी ने प्रसाद के बहाने कुछ खिलाकर उसके साथ के दुष्कर्म किया।
आरोपी ने पीड़िता और उसके परिवार को जान सें मरने कि धमकी दी थी इस वजह सें किशोरी अब तक चुप रही गर्भवस्था कि पुष्टि होने पर उसने अपनी माँ को पूरी घटना बताई।
पीड़िता कि माँ ने बिधूना कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि विशम्भर दयाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में लगा दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
