Haryana

जींद :मकान में लगी आग बुझाते युवक की मौत

आग से जलसा मकान

आग की चपेट में आने से भैंस भी जिंदा जली

जींद, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । जींद के जुलाना में मकान में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते समय 22 वर्षीय युवक छत से नीचे गिर गया और आग में झुलस गया। मलबे के नीचे दबने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आग की लपटों की चपेट में आने से भैंस की भी मौत हुई है।

घटना शनिवार सुबह करीब छह बजे की है। जब जुलाना के वार्ड 13 में दीपक नामक युवक के मकान में आग लग गई। तूड़ी और भैंसों वाले कमरे में आग लगने के बाद भैंस आग की चपेट में आने से झुलस गई। दीपक के पड़ोस के साहिल समेत पांच-छह युवकों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग लगने के बाद गिरी मकान की छत, जिसके नीचे साहिल दब गया था। साहिल और दूसरे युवक छत को उखाड़ने की कोशिश करने लगे, ताकि छत को उखाड़कर ऊपर से पानी डाल कर आग पर काबू पाया जा सके। आग के कारण छत की कड़ियां पहले ही जल चुकी थी, इसलिए साहिल जब छत को उखाड़ने की कोशिश करने लगा तो वह नीचे आग में ही जा गिरा और मलबे के नीचे दब गया।

जब तक साहिल को बाहर निकाला गया, तब तक साहिल बुरी तरह से झुलस चुका था। साहिल को जुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग में झुलसने से भैंस की भी मौत हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top