HEADLINES

कर्नाटक के हासन में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, मृतक परिजनों को दो लाख की सहायता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को विज्ञान भवन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

नई दिल्ली, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के हासन में हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत हृदय विदारक है और इस दुखद घड़ी में उनके विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। हादसे में घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के हासन जिले में शुक्रवार रात गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और श्रद्धालुओं की भीड़ में घुस गया, जिससे कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई तथा 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में कुछ इंजीनियरिंग छात्र भी शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top