Madhya Pradesh

मप्र में आज प्रभावी कक्षा शिक्षण पर विमर्श करेंगे शिक्षक

लोक शिक्षण संचालनालय (फाइल फोटो)

भोपाल, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति वर्ष 2020 के अंतर्गत शिक्षकों को उनके सतत व्‍यवसायिक उन्‍नयन के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर शैक्षिक संवाद का आयोजन किया जा रहा है। कक्षा 1 से 8 के सभी शिक्षकों के लिए प्रत्‍येक शनिवार को आयोजित होने वाले इन संवाद सत्रों में शिक्षक विभिन्‍न शैक्षिक विषयों पर आपसी विमर्श करते हैं। इसी कड़ी में आज शनिवार को शैक्षिक संवाद सत्र में कक्षा-1 से 5 के शिक्षक ‘प्रभावी शिक्षण में अंग्रेजी विषय की शिक्षक संदर्शिका की भूमिका’ एवं कक्षा-6 से 8 के शिक्षक ‘पूर्व ज्ञान एवं समूह कार्य’ विषय पर चर्चा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय शैक्षिक संवादों का आयोजन राज्य शिक्षा केन्द्र एवं शिक्षक प्रशिक्षण में सहयेागी संस्था ”पीपल” के संयुक्त तत्वावधान में सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top