
-जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक व शिक्षाविद् अतुल भाई कोठारी होंगे शामिल
वाराणसी, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी काशी (वाराणसी) में शनिवार को (Udaipur Kiran) समूह की ओर से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में अपरान्ह 2 बजे से भारतीय भाषा संगम – 2025 “पंच प्रण : स्वभाषा और विकसित भारत” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। समारोह में देश के 21 भारतीय भाषाओं के विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय भाषाओं पर केन्द्रित ‘प्रदर्शनी’ भी लगाई जायेगी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ‘ (Udaipur Kiran) ’ समूह की दो प्रमुख पत्रिकाएं ‘युगवार्ता'(पाक्षिक) तथा ‘नवोत्थान'(मासिक) के ‘भारतीय भाषाएँ : सदैव जोड़ती हैं’ पर केंद्रित विशेष अंकों का लोकार्पण भी करेंगे।
यह जानकारी समूह के राष्ट्रीय मुख्य समन्वयक राजेश तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराज्यपाल जम्मू-कश्मीर मनोज सिन्हा, मुख्य वक्ता अतुल भाई कोठारी (आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक व शिक्षाविद्) हैं। समारोह में विशिष्ट अतिथि प्रो.अजित कुमार चतुर्वेदी (बीएचयू कुलपति), प्रो.आनंद कुमार त्यागी (कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ), प्रो.श्री निवास बरखेड़ी (कुलपति, केन्द्रीय विश्वविद्यालय नई दिल्ली) व डॉ नीलकंठ तिवारी (पूर्व मंत्री व वाराणसी शहर दक्षिणी विधायक) हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता (Udaipur Kiran) समूह के अध्यक्ष अरविंद भालचंद्र मार्डीकर करेंगे। कार्यक्रम में (Udaipur Kiran) के संपादक जितेन्द्र तिवारी, युगवार्ता के संपादक संजीव कुमार, नवोत्थान के संपादक बद्री प्रसाद की भी खास उपस्थिति रहेगी।
समारोह में मराठी भाषा के डॉ. अनिल काशीनाथ सज, तमिल भाषा के डॉ. एम. संतोष कुमार, पंजाबी भाषा के डॉ. कुलदीप सिंह, हिंदी भाषा के डॉ. मोतीलाल गुप्ता ‘आदित्य’, सिविल सेवा के डॉ. शीलवंत सिंह, कन्नड़ भाषा के डॉ. सी. शिवकुमार स्वामी, ओड़िया भाषा के प्रो. देबाशीष पात्र, तेलुगु के प्रो. बी. विश्वनाथ, संस्कृत के प्रो. बृजभूषण ओझा, बांग्ला भाषा के बिनायक बनर्जी, गुजराती भाषा के डॉ. भाग्येश वासुदेव झा, भोजपुरी के मनोज ‘भावुक’, नेपाली भाषा के डॉ. प्रेमराज नूपाने, असमिया के डॉ. विकास ज्योति बोरठाकुर, मलयालम भाषा के डॉ. शिवानी बी, तिब्बती भाषा के डॉ. तेनजिन नीमा नेगी, मैथिली भाषा के डॉ. राम किशोर झा, सिंधी भाषा के सुंदर दास गोहरानी, नवनीत कुमार सहगल, विधि एवं न्याय की डॉ. नीलाक्षी चौधरी, पत्रकारिता में डॉ. सौरव राय और संतोष मधुप सम्मानित होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
