Madhya Pradesh

राजगढ़ः आपरेशन एफएएसटी के तहत चार गिरफ्तार

एफएएसटी के तहत चार गिरफ्तार

राजगढ़, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में संचालित आपरेशन एफएएसटी के तहत पचोर व लीमाचौहान थाना पुलिस टीम ने कुल पांच अपराध पंजीबद्व किए, जिसमें चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है,जो ग्राहकों के पहचान दस्तावेजों का दुरुपयोग कर नियमों को ताक पर रखते हुए प्री-एक्टिवेटेड सिम तैयार करते और सायबर अपराधी व धोखाधड़ी करने वालों को बेचते थे।

लीमाचौहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने शुक्रवार को बताया कि संकलित जानकारी एवं साक्ष्यों के आधार पर आईटी एक्ट से जुड़े मामले में शाहबाज पुत्र रमजान मंसूरी निवासी पाड़ल्यामाता और अर्जुन पुत्र मुन्नालाल बंजारा निवासी अमलावता को गिरफ्तार किया। वहीं पचोर थाना पुलिस टीम ने रामबाबू पुत्र राजाराम वर्मा निवासी अतरालिया और संदीप पुत्र राजाराम वर्मा निवासी लालपुरा चाकरोद को गिरफ्तार किया है। इस अभियान का उद्देश्य आर्थिक अपराध, जालसाजी, धोखाधड़ी में प्रयुक्त फर्जी सिम कार्डाें की पहचान करना और उनसे जुड़े अनाधिकृत विक्रेताओं एवं अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करना है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मोबाइल सिम अधिकृत विक्रेता से खरीदें, किसी भी अनजान व्यक्ति को पहचान दस्तावेज न दें, प्रलोभन में आकर बैंक खाता या सिम कार्ड किसी अन्य को न दें, फर्जी सिम, बैंक खाते का दुरुपयोग, साइबर फ्राॅड की जानकरी साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचित करें।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top