
अनूपपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ एवं मध्य प्रदेश के मैहर धाम तक मेमू ट्रेन चलाने की मांग मॉ के भक्तों ने की हैं। अनूपपुर के नागरिकों ने रेल प्रशासन से मांग करते हुए कहा हैं कि इस मार्ग में मॉ के नवरूपों के दर्शन होगे।
समाजसेवक चैतन्य मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने रेल प्रशासन को पत्र लिख कर मांग की हैं कि छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ से मध्य प्रदेश के मैहर तक के मार्ग में नौ देवियां विराजित है। नवरात्रि का समय आ रहा है भक्तों की मंशा है कि नवरात्रि स्पेशल मेमू ट्रेन डोंगरगढ़ से मैहर के मध्य प्रतिदिन चलाएं जिससे इस मार्ग में पड़ने वाली नौ देवियों के लोग नवरात्रि में दर्शन कर सकें। इससे रेलवे की आय में बढ़ोतरी होगी और यात्रियों को काफी लाभ होगा और यात्री अपनी इच्छा अनुसार कर दर्शन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि डोंगरगढ़ से लेकर मैहर तक जो नौ देवियां रास्ते पर पड़ेगी जिसमें प्रमुख है डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी देवी,रतनपुर महामाया मंदिर, भंवर टैंक मरही माता देवी, बुढार भटिया देवी, बिरसिंहपुर पाली बिरासिनी देवी, नौरोजाबाद उचेहरा वाली देवी, उमरिया में ज्वालामुखी देवी, चंदिया में चंडिका देवी मंदिर एवं मैहर में मां शारदा देवी का मंदिर शामिल है। नवरात्रि में माता के दर्शन करने के लिए काफी संख्या में भक्त ट्रेनों से आना-जाना करते हैं। लेकिन ट्रेन की सुविधा भक्तों की अपेक्षा काफी कम है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
