
राजगढ़, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खिलचीपुर तहसील के सोमवारिया क्षेत्र में स्थित माॅडल स्कूल की अंगेजी की शिक्षिका ने शुक्रवार को प्रार्थना के दौरान छात्राओं के हाथ पर बंधे कलावा कैंची से काट दिए और कहा कि यदि धागा नही बांधोगी तो तुम्हारे भगवान मर नहीं जाएंगे। सकल हिन्दू संगठन के विरोध पर शिक्षिका ने स्थानीय प्रशासन के सामने माफी मांगी और भविष्य ऐसी गलती न दोहराने की बात कही।
जानकारी के अनुसार माॅडल स्कूल में प्रार्थना के दौरान कक्षा 6 से 12 वी तक की छात्राएं शामिल थी। छात्रा का कहना है कि शिक्षिका ने उनसे कहा कि अंधविश्वास में मत जिओ और तिलक- कलावा घर पर रखो, स्कूल में मत लाओ। इस बात से सभी छात्राओं की भावनाएं आहत हुई। मामला सामने आते ही परिजन और सकल हिन्दू संगठन के सदस्य स्कूल पहुंच गए और परिसर में धरना-प्रदर्शन कर दिया। सूचना पर प्राचार्य रामचंद्र दांगी, एसडीओपी, तहसीलदार मौके पर पहुंचे और छात्राओं व परिजनों से बातचीत की। विवाद बढ़ते देख शिक्षिका अंबिका फरोड ने स्कूल प्राचार्य को लिखित में माफी नामा सौंपा, साथ ही कहा कि उनका उद्देश्य स्कूल में अनुशासन बनाए रखना था न कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि भविष्य में इसे दोहराया नही जाएगा। प्राचार्य ने कहा कि विधालय में सभी धर्माें का सम्मान किया जाता है, ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नही किया जाएगा। शिक्षिका की माफी स्वीकार कर प्रदर्शन समाप्त किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
