Madhya Pradesh

डॉक्टर और चिकित्साकर्मी अस्पतालों की आत्माः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

संजय गांधी अस्पताल में डक्ट कूलिंग सिस्टम का लोकार्पण
विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा

– उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल में डक्ट कूलिंग सिस्टम का किया लोकार्पण

रीवा , 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार को रीवा प्रवास के दौरान संजय गांधी अस्पताल में डक्ट कूलिंग सिस्टम तथा 17 व्हील चेयर का लोकार्पण किया। डक्ट कूलिंग सिस्टम से दो वार्डों में रोगियों और उनके परिजनों को शीतल हवा मिलेगी। इसका निर्माण ऑक्सीजन आपूर्ति करने वाली कंपनी आईनॉक्स द्वारा 20 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि रीवा तेजी से मेडिकल हब बनने की ओर अग्रसर है। यहाँ के डॉक्टर बहुत अच्छे हैं। डॉक्टर और चिकित्साकर्मी अस्पतालों की आत्मा हैं। रोगियों का अच्छा उपचार करने के साथ उनसे मृदु व्यवहार भी करें। डॉक्टर के अच्छे व्यवहार से रोगी का आधा रोग ठीक हो जाता है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आईनॉक्स कंपनी ने कोरोना संकट के समय ऑक्सीजन की आपूर्ति करके सराहनीय कार्य किया। कंपनी ने संजय गांधी अस्पताल के दो वार्डों में कूलिंग सिस्टम लगाया है। उन्होंने कहा कि रीवा जिले में उपचार के लिए नागपुर जाने वाले रोगियों की संख्या में कमी आई है। कुछ ही महीनों में कैंसर यूनिट का निर्माण पूरा होते ही रीवा में दो सौ बेड का कैंसर अस्पताल शुरू हो जाएगा। इसमें 40 करोड़ रुपये की लागत से लीनेक मशीन लगाई जा रही है। इस अस्पताल में कैंसर के उपचार की आधुनिकतम सुविधा उपलब्ध रहेगी।

शुक्ल ने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। संजय गांधी अस्पताल में सुधार तथा नई व्यवस्थाओं के लिए 321 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। सर्जरी विभाग में सिंगरौली की एनसीएल कंपनी द्वारा दी गई 6 करोड़ रुपये की सहयोग राशि से आधुनिक मशीन लगाई जा रही है।

समारोह में आईनॉक्स कंपनी के प्रतिनिधि अतुल कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कंपनी प्रतिदिन 4500 टन ऑक्सीजन का निर्माण कर रही है। कोरोना काल में प्रतिदिन 40 टैंकर ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रदेश को की जा रही थी। जनकल्याण के लिए कंपनी सदैव सहयोग करेगी। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, मेडिसिन विभाग के डॉ पीके बघेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष लालबहादुर सिंह, संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी डॉ यत्नेश त्रिपाठी, विवेके दुबे तथा आमजन उपस्थित रहे।

निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करें – उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने नवीन सर्किट हाउस सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बसामन मामा गौ वन्य विहार, पेयजल की आपूर्ति तथा जल संरक्षण के कार्य तत्परता से पूरा कराएं। हिनौती गौधाम में भी स्वीकृत निर्माण कार्य पूरा कराकर निराश्रित गौवंश को रखने की व्यवस्था करें। इसकी बाउन्ड्रीवॉल और सड़क निर्माण का कार्य तत्परता से पूरा कराएं।

उप मुख्यमंत्री ने चिरहुलानाथ मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों तथा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा बायपास का निर्माण दो माह में पूरा कराएं। इसी तरह बेला-सिलपरा सड़क का निर्माण भी तय समय सीमा में पूरा करें। इन सड़कों का निर्माण पूरा होने से आवागमन सुगम होगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, एसडीएम वैशाली जैन तथा निर्माण कार्यों से जुड़े अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top