
मुरादाबाद, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के गागन नदी में नहाने के दौरान डूबे फर्मकर्मी युवक का शव दूसरे दिन आज शुक्रवार शाम एनडीआरएफ की टीम ने नदी से निकाल लिया। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
कुंदरकी थाना क्षेत्र के जेतिया के रहने वाले नरेंद्र (22) पुत्र विजय सिंह मुरादाबाद के फर्म में काम करता है। गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे के आसपास अपने दो दोस्तों के साथ फर्म के पास गागन नदी में नहाने गया था। इस दौरान उसके दोनों दोस्त नदी में नहाने के बाद घर लौट गए, लेकिन उनके जाने के बाद भी नरेंद्र नदी में नहाता रहा।
दोपहर बाद भी जब नरेंद्र घर नहीं पहुंचा तब परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। घर वाले ने उसके दोस्तों ने जानकारी करने पर मालूम हुआ कि नरेंद्र नदी में नहाने के लिए गया है। परिवार के लोग आनन-फानन में नदी की तरफ दौड़े। नदी पर पहुंचने के बाद उसकी तलाश की, लेकिन नरेंद्र का कोई सुराग नहीं लगा। परिवार के लोगों को युवक के नदी में डूबने की आशंका हुई, जिसके बाद गांव के लोग भी मौके नदी पर पहुंच गए। नरेंद्र की दोस्तो की निशानदेही पर गांव के लोगों ने नदी में उसकी तलाश शुरू कर दी।
आज दूसरे दिन सुबह से नरेंद्र की तलाश जारी थी। इसी दौरान शाम 6 बजे के लगभग पुलिस और एनडीआरएफ की टीम उसके शव को नदी से निकाल लिया। इंस्पेक्टर मझोला ने बताया कि नरेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
