Uttar Pradesh

12 विद्यालयों में 11 एमडीएम के नमूने संग्रहित, जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा

नमूने भरती टीम

बोले जिलाधिकारी, बच्चों की सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

झांसी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के झांसी में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को जनपद के प्राइमरी, प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय सहित समस्त विद्यालयों में खाद्य सुरक्षा संबंधित जागरूकता एंव सड़क सुरक्षा तथा नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों की सेहत के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सहायक आयुक्त खाद्य पवन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्य करते हुए आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के 12 स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 2864 बच्चों को एवं स्कूलो में उपस्थित लगभग 150 सदस्यगणों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए 11 मिड डे मील के खाद्य सर्वे नमूने भी संग्रहित किए गए, जिन्हे जांच के लिए राजकीय लैब भेजा जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिरगांव, लक्ष्मी बाई कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल निकट कोतवाली गोसाईपुर झांसी, आर्य कन्या कॉलेज सीपरी बाज़ार, प्राथमिक विद्यालय यूनिट कन्या नई बस्ती, कंपोजिट विद्यालय परिषदीय आदर्श, प्राथमिक विद्यालय आजादगंज, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेमगंज, इंद्रप्रस्थ एकेडमी बबीना, पूर्व प्राथमिक विद्यालय खुशीपुरा, प्राथमिक बालक विद्यालय बिजौली, प्राथमिक विद्यालय लहर गिर्द, पीएम श्री कंपोजिट स्कूल खिरौना चिरगांव में जागरुकता कार्यक्रम के साथ ही खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिए गए और रसोइया को खाना बनाने के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा के विषयक जानकारी दी। उन्होंने आम जन को जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार के मिलावटी खाद्य पदार्थ की शिकायत के लिये विभाग के टोल फ्री नंबर-18001805533 तथा एप खाद्य प्रतिष्ठानों पर चस्पा किया गया है। ग्राहक खाद्य सामग्री की गुणवत्ता से असन्तुष्ट होने पर शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके साथ ही जनपद झाॅसी से सम्बन्धित सूचना के लिये सहायक आयुक्त खाद्य के मोबाइल नंबर-9368414711 पर की जा सकती है। टीम में सत्यम भारती, सुनील कुमार, झंकार सिंह, सैनी सिंह, ज्ञानेंद्र पाल सिंह चन्देल एवं जितेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top