Uttar Pradesh

ट्रक से जब्त हुई 25 लाख कीमत की 500 पेटी अंग्रेजी शराब, अर्न्तराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

तस्कर पुलिस की कस्टडी में

मथुरा, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद मथुथा की थाना कोसीकलां पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार एक अन्तरराज्यीय शराब तस्कर को दबोचा गया है। टीम ने आरोपी के कब्जे से 500 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है। तस्करी में इस्तेमाल हुआ ट्रक भी जब्त कर लिया गया।

कोसीकलां पुलिस और आबकारी टीम आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-19) पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दिल्ली से मथुरा की ओर आ रहे एक ट्रक संख्या यूपी 70 जीटी 1420 को ब्रज होटल के सामने रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक संख्या यूपी 70 जीटी 1420 से 17 पेटी क्वार्टर, 185 पेटी हाफ, 203 पेटी बोतल मैकडोवल नं.1 पंजाब मार्का और 95 पेटी रॉयल चैलेंजर हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। कुल मिलाकर 500 पेटियां पुलिस के हाथ लगीं।

हरियाणा का रहने वाला है आरोपी, गिरफ्तार

आरोपी की पहचान चांद (26 वर्ष) पुत्र सत्यनारायण निवासी ग्राम डाहर, थाना इसराना, जिला पानीपत, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक चांद अन्तरराज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करता है और लंबे समय से इस धंधे में शामिल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कोसीकलां में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

शुक्रवार दोपहर एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि पुलिस-आबकारी की इस संयुक्त कार्रवाई का मकसद अवैध शराब की तस्करी पर कड़ा अंकुश लगाना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि तस्करों के हौसले टूटें और इलाके में इस धंधे पर पूरी तरह रोक लग सके।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top