Delhi

रेड और येलो लाइन की विश्वसनीयता और प्रदर्शन बढ़ाने के लिए अल्स्टॉम से समझौता

रेड और येलो लाइन की विश्वसनीयता और प्रदर्शन बढ़ाने के लिए अल्स्टॉम से समझौते की फोटो

नई दिल्ली, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने अपनी सबसे पुरानी और व्यस्ततम लाइन रेड लाइन (लाइन-1) और येलो लाइन (लाइन-2) की विश्वसनीयता और प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड (एटीआईएल) के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करके एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। ये लाइनें जो क्रमशः 2002 और 2004 से परिचालित हैं, वर्तमान में सिग्नलिंग के लिए डिस्टेंस टू गो (डीटीजी) तकनीक का उपयोग करती हैं।

डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने शुक्रवार को बताया कि डीएमआरसी के निदेशक मनुज सिंघल और एटीआईएल के निदेशक सचिन देवड़ा ने मेट्रो भवन में डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार और डीएमआरसी तथा एटीआईएल के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह पहल डीएमआरसी की अपनी महत्वपूर्ण मेट्रो लाइनों पर सेवा के उच्च मानकों और परिचालन दक्षता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

दयाल ने बताया कि डीएमआरसी और एटीआईएल के बीच अनुबंध समझौता 6 वर्षों के लिए है। जिसे 2 वर्षों के लिए और बढ़ाया जा सकता है। यह साझेदारी सिग्नलिंग प्रणालियों के लिए पर्याप्त ऑनबोर्ड पुर्जों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और विफलताओं के बेहतर मूल कारण विश्लेषण के लिए मौजूदा डेटा लॉगिंग सुविधा को उन्नत करने पर केंद्रित है।

अनुबंध के तहत, एल्स्टॉम विफलताओं के निदान और सुधार के लिए अपने वैश्विक विशेषज्ञों के माध्यम से निरंतर बैकएंड तकनीकी सहायता भी प्रदान करेगा और सिस्टम ऑडिट आदि भी करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top