HEADLINES

बीकानेर में हाईकोर्ट पीठ की स्थापना की आशंका पर वकीलों ने नहीं की अदालतों में पैरवी

काेर्ट

जयपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के वायरल वीडियो के बाद बीकानेर में हाईकोर्ट पीठ की स्थापना की आशंका पर शहर के वकीलों ने हाईकोर्ट सहित अधीनस्थ अदालतों में पैरवी नहीं की। इस दौरान अदालतों ने अधिकांश मामलों में सुनवाई टाल दी। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, दी बार एसोसिएशन और दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन की ओर से संयुक्त रूप से बैठक कर इस संबंध में निर्णय लिया गया था।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव रमित पारीक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के वायरल वीडियो से बीकानेर में हाईकोर्ट की पीठ स्थापना को लेकर वकीलों में भ्रम पैदा हो गया है। ऐसे में एक दिन के लिए वकीलों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर अदालतों में पैरवी नहीं की। अदालत खुलने के बाद बार पदाधिकारी हाईकोर्ट के मुख्य द्वार के पास एकत्रित हो गए। हालांकि वकीलों ने इस दौरान अदालतों से दूरी बनाए रखी। वहीं कुछ वकील जानकारी के अभाव में मुकदमों में पैरवी के लिए जाने लगे तो बार पदाधिकारियों ने उन्हें प्रकरण की जानकारी देकर पैरवी नहीं करने की गुजारिश की। इसके चलते अदालतों में बार एसोसिएशन का कोई सदस्य पैरवी के लिए नहीं गया। वहीं दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप लुहाडिया ने बताया कि वकीलों के पैरवी के लिए नहीं जाने पर निचली अदालतों के पीठासीन अधिकारियों ने मुकदमों में आगे की तारीख दी। इसी तरह अन्य अदालतों में भी वकीलों के नहीं जाने से कामकाज प्रभावित हुआ।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top