Uttar Pradesh

मुरादाबाद की तहसील कांठ के गांव हसनगढ़ी में बनेगा इसरो का डीप स्पेस नेटवर्क

मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह । ( डीएम )

–कांठ तहसील प्रशासन ने भूमि का चिह्नीकरण कर जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा

मुरादाबाद, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद की तहसील कांठ के गांव हसनगढ़ी में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का डीप स्पेस नेटवर्क बनवाने के लिए तहसील प्रशासन ने 18 हेक्टेयर भूमि का चिह्नीकरण कर जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि डीप स्पेस नेटवर्क बनने से खादर क्षेत्र को भी लाभ पहुंचेगा।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा अपने एक प्रोजेक्ट के अंतर्गत डीप स्पेस नेटवर्क स्थापित करने के लिए केंद्रीय अंतरिक्ष आयोग ने पिछले दिनों प्रदेश शासन को पत्र भेजा था, जिसके बाद शासन ने जिला प्रशासन मुरादाबाद से डीप स्पेस नेटवर्क के लिए भूमि चिह्नित करने के लिए कहा था। इसके बाद जिलाधिकारी अनुज सिंह ने भूमि की तलाश करने के निर्देश दिए थे।

डीएम ने शुक्रवार को बताया कि इस डीप स्पेस नेटवर्क के लिए 16 हेक्टेयर यानि 40 एकड़ भूमि की आवश्यकता थी, जिस पर कांठ तहसील प्रशासन ने गांव हसनगढ़ी में ग्राम समाज की भूमि चिह्नित की है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top