Uttar Pradesh

परिषदीय विद्यालय शेष पैरामीटरों के कार्य शीघ्र कराए पूर्ण : मुख्य विकास अधिकारी

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक लेते सीडीओ पवन कुमार मीण

फतेहपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में बैठक संपन्न हुई।

उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प व अन्य बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिन परिषदीय विद्यालयों में पैरामीटरों का कार्य शेष है, उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए सभी पैरामीटरों में संतृप्त किया जाये।

उन्होंने कहा कि एडीओ पंचायत, खंड विकास अधिकारी परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूरा करें और रिपोर्ट से अवगत कराएं। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जिन परिषदीय विद्यालयों के पैरामीटर से शेष रह गए है। संबंधित खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत समीक्षा कर कार्यों जल्द से जल्द पूरा कराए। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में कोई गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित न हो, इस आशय का प्रमाण पत्र दे। यदि संचालित पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही तय की जाएगी। पांचवीं उत्तीर्ण छात्रों को अगली कक्षा में शत प्रतिशत प्रवेश लिया है और किस विद्यालय में दाखिला लिया है, उसका रजिस्टर बनाकर क्रॉस वेरिफिकेशन करें। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों को निपुण बनाए और जो बच्चे निपुण नहीं है, कार्ययोजना बनाकर निपुण बनाया जाय, साथ ही एआरपी निरीक्षण के समय विद्यालय द्वारा बनाई गई निपुण मैपिंग रजिस्टर के अनुसार निपुण बच्चों का मिलान कर रिपोर्ट से अवगत कराएं।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस नौशीन, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, जिला समाज कल्याण, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top