शिमला, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की प्रदेश महामंत्री पायल वैद्य ने बताया है कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत हेतु 1,500 करोड़ रुपये की विशेष सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यह सहायता राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और राहत कार्यों को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। पायल वैद्य ने कहा कि चंबा, मंडी और कुल्लू जैसे जिलों में भारी नुकसान हुआ है, जिस पर केंद्र सरकार की विशेष निगरानी है। इस प्राकृतिक आपदा से पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर भी प्रभावित हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं पंजाब और हिमाचल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है। एनडीआरएफ सहित सभी केंद्रीय एजेंसियां राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।
पार्टी ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार सभी केंद्रीय राज्य मंत्री 12 से 15 सितंबर के बीच बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेवा कार्यों में भाग लेंगे। शुक्रवार को इसी के चलते केंद्रीय राज्य मंत्री (महिला एवं बाल विकास मंत्रालय) सावित्री ठाकुर कुल्लू व मनाली विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचीं। यहां पहुंचकर उन्होंने सेउबाग़ पुल, बन्दरोल, रायसन, दोह्नुनाला, पतलीकुहल से 17 मील से वापिस रायसन, लेफ्ट बैंक से होकर मनाली तक का दौरा किया तथा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी।
हिमाचल दौरे पर पहुंचे मंत्रियों का कार्यक्रम
सावित्री ठाकुर : 12-13 सितंबर, मनाली
शांतनु ठाकुर: 12-13 सितंबर, बंजार
अजय टम्टा : 14-15 सितंबर, सिराज, मंडी, कुल्लू
दुर्गा दास उइके: 13-14 सितंबर, भटियात, भरमौर
अन्य मंत्रियों के दौरे की तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी। पार्टी ने इन मंत्रियों के हिमाचल आगमन पर स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया और कहा कि यह कदम हिमाचल के पुनर्निर्माण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
