CRIME

कमरुद्दीन उर्फ ढ़ोलकवा के आलीशान घर पर पुलिस की रेड,हथियारों का जखीरा बरामद

बरामद हथियार व पुलिस टीम के साथ एसपी स्वर्ण प्रभात
बरामद हथियार

-कार्बाइन,रायफल सहित कई पिस्टल और सौ गोली के साथ7 लग्जरी गाड़ी व संदिग्ध दस्तावेज बरामद

पूर्वी चंपारण,12 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में तीन डीएसपी व 7 थाना की पुलिस नें संगठित अपराध के विरूद्ध बड़ी कारवाई करते हुए शुक्रवार शाम हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी कमरुद्दीन उर्फ ढ़ोलकवा के घर छापेमारी करते हुए हथियारों का जखीरा के साथ कई लग्जरी गाड़ियों को बरामद किया है।

इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि कुख्यात कमरूदिन के विरुद्ध वर्ष 1998 से लेकर 2002 तक विभिन्न थानों में करीब 21 मामले दर्ज हैं। ।पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कमरुद्दीन मियां के घर से कार्बाइन , राइफल सहित कई पिस्टल के अलावा लगभग 100 जिंदा कारतूस बरामद किया है। उक्त आर्म्स और गोली घर के आलावा आसपास खेतों में फेके हुए स्थिति में भी पुलिस ने बरामद किया है। कमरुद्दीन की मुखिया पत्नी फरजाना खातुन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात में बताया कि कमरुद्दीन मियां की पत्नी मुखिया है जिसे हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि कमरुद्दीन मियां के विरुद्ध व हरसिद्धि तुरकौलिया और नगर मोतिहारी थाने में थाने में लगभग एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।

इसके अलावे पिपरा व कोटवा में भी रंगदारी और लूट का केस है। हत्या , रंगदारी सहित लूट की कई घटनाओं में नाम शामिल था कमरुद्धीन के आलीशान मकान को पुलिस ने सील कर दिया है और वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है। जिसमें एक्सयूवी , थार , स्कॉर्पियो सहित कई लक्जरी गाड़िया शामिल है।

छापेमारी टीम में एसपी के अलावे डीएसपी सदर 1 दिलीप कुमार , सदर 2 जितेश पांडे , साइबर डीएसपी अभिनव पराशर सहित लगभग 7 थाने की पुलिस शामिल थी। इसके अलावा जिले से पुलिस बल और टेक्निकल सेल के टीम को भी रेड में लगाया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top